वानर सेना का बनाया हुआ रामसेतु पुल आज भी हैं ! | Ramsetu Bridge

अमेरिका के एक साइंस चैनल की रिसर्च में सामने आया है कि प्राचीन हिंदू माइथॉलजी में श्रीलंका और भारत को जोड़ने वाला पुल असली है. भारत के पामबन टापू से श्रीलंका के मन्नार टापू तक फैली पुलनुमा चीज इंसानों की बनाई हुई है. क्योंकि नीचे तो रेत की लंबी चादर सी बिछी है. लेकिन उसके ऊपर पत्थर जो रखे हैं वो नेचुरल नहीं लगते. यानी उनको इंसानों ने रखा है. इन पत्थरों को सात हजार साल पुराना बताया गया है.
 पुल 35 किलोमीटर से 48 किलोमीटर के बीच का है. दरअसल, हर रिसर्च में अलग दावा किया गया है. हालांकि, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये पुल काफी ज्यादा लंबा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह पुल 100 योजन लंबा है. अगर योजन के हिसाब से बात करें तो एक योजना में 8 किलोमीटर होता है जबकि कुछ लोग इसे 12 किलोमीटर का बताते हैं. ऐसे में धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से यह पुल 800 किलोमीटर से भी लंबा है.

Comments

Popular posts from this blog

नाथूराम गोडसे ने गांधी को क्यों मारा?

कैसे हुई स्वामी विवेकानंद की मृत्यु