इतिहास की सबसे क्रूर और दर्दनाक सजाये | History's most brutal and painful punishment

#1 हाथी से कुचलना

हाथी से कुचलकर मौत की सजा देना प्राचीन भारत में दंड का काफी प्रचलति तरीका था।  सजा पाए आरोपी को एक जगह पर लाया जाता है जहां बड़ी संख्या में लोग जमा होते थे। लोगों की हत्या करने या टॉर्चर करने में प्रशिक्षित हाथियों को लाया जाता था। हाथी को उस इंसान को कुचलने के लिए छोड़ दिया जाता था।


#2 चमड़ी उधेड़ना
आपने अभी भी किसी को धमकी देते सुना होगा कि चमड़ी उधेड़ दूंगा या खाल निकाल दूंगा। हालांकि कोई कहता तो इसका मतलब ऐसा करता नहीं है। लेकिन प्राचीन काल में ऐसा होता था। सजा के तौर पर किसी जिंदा इंसान की चमड़ी उधेड़ी जाती थी।


#3 ब्रेज़ेन बुल
प्राचीन ग्रीस में अपराध में दोषी पाए गए व्यक्ति को सजा देने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक मृत्यु उपकरण था, यह बैल कांसे से बने होते थे, बैल की एक खोखली कांसे की प्रतिमा होती थी जिसका द्वार उसके पेट की तरफ से खुलता था दरवाजे की भांति।



Comments

Popular posts from this blog

नाथूराम गोडसे ने गांधी को क्यों मारा?

कैसे हुई स्वामी विवेकानंद की मृत्यु