क्या राजपूत वीर नहीं थे ? उनकी वीरता की कहानियां झूठी हैं


क्या राजपूत वीर नहीं थे ? उनकी वीरता की कहानियां झूठी हैं 
राजपूतों और उनके साहस की तो दुश्मन भी तारीफ करते थे. पर अहम लड़ाइयों में वे न सिर्फ हारे बल्कि उन्होंने मैदान भी छोड़ना पड़ा, 
दोस्तो इसके कुछ बड़े कारण रहे है की राजपूत क्यों हारे , 
पहला कारण मुगलों के पास बड़ी और विशाल सेना थी 
वही राजपूतों के पास  बहुत छोटी 
लेकिन जब युद्ध होता तो वह छोटी सेना भी मुगलों की विशाल सेना को दिन में तारे दिखा दिया करती थी 
लेकिन बहुत छोटी सेना होने के कारण वे युद्ध नही जीत पाते थे 

दूसरा कारण हैं राजपूतो का सिंद्धांतवादी होना 
राजपूत निहत्थे दुश्मनों पर वार नही करते थे 
और दुश्मन को माफ़ी देकर उन्हें छोड़ भी देते 
लेकिन मुग़लो का कोई सिद्धांत नहीं होता था 
वे सीधे राजपूतों मार दिया करते 


बहुत से लोग कहेंगे तू राजपूत होगा इसीलिए तारीफ कर रहा है तो बता दु में राजपूत नहीं और न मैं  राजस्थान का रहने वाला हु लेकिन जिन्होने वीरता से लड़ते हुए अपनी जान दी उनकी तारीफ़ करना मुझे पसंद हैं 
चाहो तो लाइक और subscribe कर लेना क्योंकि में यहाँ मैं वो इतिहास के बारे मे बताता हूं जो हमारी text book में नहीं मिलता है

Comments

Popular posts from this blog

रावण का पुष्पक विमान के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे आप !