रामायण से जुड़े 3 ऐसे फैक्ट जो आपको पता होने चहिये !

#1 भगवान राम को 14 वर्ष को वनवास हुए था। उनमें से 12 वर्ष उन्होंने जंगल में रहकर ही काटे। 12वें वर्ष की समाप्त के दौरान सीता का हरण हो गया तो बाद के 2 वर्ष उन्होंने सीता को ढूंढने, वानर सेना का गठन करने और रावण से युद्ध करने में गुजारे ।


#2 रामायण  काल में नदीयो में नाव चलते थे। इसी काल में कुछ लोगों के पास विमान भी होते थे जिसमें 4 से 6 लोग बैठकर यात्रा कर सकते थे। रामायण के अनुसार रावण के पास वायुयानों के साथ ही कई समुद्र जलपोत भी थे ।


#3 नहीं किया था राम ने सीता का परित्याग-
राम और सीता के बारे में सच-झूठ लिखकर रामायण में बाद में उत्तरकांड जोड़ दिया गया। उस काल से ही इस पर विद्वानों ने घोर विरोध जताया था, लेकिन इस उत्तरकांड के चलते ही साहित्यकारों, कवियों और उपन्यासकारों को लिखने के लिए एक नया मसाला मिल गया और इस तरह राम को बदनाम किया गया,
अब यदि आपसे कोई कहे कि राम ने सीता को त्याग था तो उसे कस कर एक थप्पड़ मरना ओर ये पोस्ट दिखा देंना । 

Comments

Popular posts from this blog

नाथूराम गोडसे ने गांधी को क्यों मारा?

कैसे हुई स्वामी विवेकानंद की मृत्यु